लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कल 81 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। शिविर का आयोजन रक्त मित्र लावालौंग के द्वारा किया गया। शिविर का आरंभ बीडीओ सह अंचल अधिकारी विपिन कुमार और थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उसके बाद अपने संबोधन के दौरान बीडीओ ने कहां की रक्तदान से बड़ा दान दूसरा कुछ नहीं होता। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी और को जीवन देता है। अतः सभी को निर्भीक होकर रक्तदान करना चाहिए।

इसके बाद थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने रक्तदान किया। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। साथ ही उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। कुछ लोग डरते है, रक्तदान में डरने जैसी कोई बात नहीं है।

थोड़ी देर बाद क्षेत्र भ्रमण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी भी वहां उपस्थित हुए और उन्होंने भी शिविर में रक्तदान किया। इस दौरान उन्होंने रक्त मित्र लावालौंग के सदस्यों और युवाओं को काफी प्रोत्साहित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रक्त मित्र के संचालक विवेक केसरी जैसे लोग गांव में वीरले ही होते हैं जो नियमित रूप से रक्तदान शिविर लगवाते हैं और पूरे जिले के लोगों को मेडिकल समस्याओं में काफी मदद करते हैं। पदाधिकारी को रक्तदान करते देखकर सरस्वती कुमारी और कोमल कुमारी ने भी रक्तदान कर महिलाओं का हौसला बढ़ाया है। रक्तदान का आयोजन रक्त मित्र लावालौंग के द्वारा किया गया। वहीं रक्त संग्रह कर मां रामप्यारी ब्लड बैंक रांची में भेज दिया गया। इसके पूर्व कुन्दा के द्वारा भी 25 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया था। इसका नेतृत्व विवेक कुमार केसरी, धर्मेंद्र कुमार और अनुज कुमार ने किया।

मौके पर निर्मल विश्वकर्मा, पप्पु कुमार साहू, पंकज केशरी, रमेश राम, सहादेव भोक्ता, राकेश केशरी, चंदन कुमार, प्रवीण कुमार, कन्हाय कुमार साहू, दीपक केशरी, शिवपूजन कुमार, रंजीत कुमार, मनोज प्रजापति, नाहिद आलम और मजीद अंसारी समेत दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया।