लावालौंग। प्रतिनिधि थाना क्षेत्र स्थित बांदु गांव स्थित मिडिल स्कूल से थोड़ी दूरी पर माड़र के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गय। ग्रामीणों के अनुसार थाना क्षेत्र के हेडुम गांव निवासी 35 वर्षीय संतोष राम बाइक पर सवार होकर हेडुम चौक से लावालौंग की ओर जा रहे थे। इसी बीच बांदु गांव के माड़र के पास लगभग 30 वर्षीय एक बाइक सवार अज्ञात युवक के साथ सीधी टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर गए। इस दौरान लावालौंग के तरफ से जा रहे उस अज्ञात युवक की कुछ देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। वहीं संतोष बुरी तरह से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों की सहायता से लावालौंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां इलाज नहीं हो पाने के कारण संतोष अपने परिजनों के साथ बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग चला गया। वही मृतक का शव लावालौंग थाना की ओर से पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की जानकारी नहीं मिल पाई थी।
समय पर एंबुलेंस उपलब्ध होने पर बच सकती थी जान
दुर्घटना के बाद मृत युवक लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल पर ही तड़पता रहा। इस दौरान राहगीरों ने 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन किया। लेकिन एंबुलेंस की सुविधा समय पर नहीं पहुंच पाई। जिसके कारण उस युवक की मौके पर मौत हो गई। और जब तक एंबुलेंस का व्यवस्था हो पाया तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग को आवंटित हुआ 108 नंबर एंबुलेंस लगभग 1 वर्ष से रेफरल अस्पताल सिमरिया को दे दिया गया है। जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार सड़क दुर्घटना अति बीमार लोगों की मौत एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण हो जाती है। इस संबंध में कई बार चतरा डीसी अबू इमरान से भी स्थानीय पत्रकारों ने पूछा था। जिस पर उपायुक्त एक एक दो दो महीने बोलकर हमेशा पल्ला झाड़ते देखे गए।