चतरा। प्रारंभिक तिथि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का आरंभ के साथ केसरवानी वैश्य सभा नगर चतरा के द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि का आयोजन रंगारंग कार्यक्रम के साथ बच्चों, महिलाओं एवं समाज के प्रमुख जनों के संबोधन तथा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महर्षि कश्यप मुनि की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सत्यनारायण भगवान की कथा, नववर्ष प्रतिपदा पर नंदलाल केसरी, रामकुमार केसरी तथा बृजमोहन केसरी ने नव वर्ष के महत्व पर अपने अपने विचार दिए। महिलाओं के द्वारा संभाषण में रीता केसरी ने हिंदी नव वर्ष के आगमन पर हर्ष जताते हुए पूरे वर्ष की योजना बनाने की बात कही साथ ही साथ उन्होंने हिंदू नव वर्ष के महत्व को बढ़ाने पर भी अपने विचार दिए। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के लिए चतरा नगर केसरवानी महिला मोर्चा का गठन किया गया। बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम, बौद्धिक जांच प्रतियोगिता, महिलाओं का चेयर रेस आदि का भी आयोजन इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। कार्यक्रम के दौरान अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार रोशन (अध्यक्ष) , विनोद प्रसाद केसरी (सचिव), विजय प्रसाद केसरी (उपाध्यक्ष), अमरनाथ केसरी (कोषाध्यक्ष),विजय प्रसाद केसरी (केसरी टेंट हाउस), राहुल केसरी, राजन केसरी, सुमित कुमार ने अहम भूमिका निभाई।