apnewsbharat

November 15, 2024 3:46 am

ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे: महिलाओं की नई अर्जी पर आज होगी सुनवाई, शिवलिंग की नापी के लिए लगाई है गुहार

ज्ञानवापी प्रकरण की वादी महिलाओं ने मंगलवार को सिविल जज की कोर्ट में प्रार्थनापत्र देकर मस्जिद के वजूखाने में मिले शिवलिंग की मापी कराने की मांग की। यह भी गुहार लगाई गई है कि शिवलिंग के उत्तर की दीवार और नंदी के सामने बंद तहखाने को तोड़कर कमीशन कार्यवाही पूरी कराई जाय। अदालत इस प्रार्थनापत्र पर 18 मई को सुनवाई करेगी।

वादिनी रेखा पाठक, सीता साहू व मंजू व्यास ने न्यायालय में दी गई अर्जी में बताया कि सोमवार को मिले शिवलिंग के पूरब तरफ दीवार में दरवाजा है। उसे ईंट-पत्थर व सीमेंट से बंद कर दिया गया है। नंदी के भी सामने जो तहखाना है, उसके उत्तरी ओर दीवार से शिवलिंग को ढंकते हुए उसे ईंट-सीमेंट से घेर दिया गया है। उस घेरे को हटाकर कमीशन की कार्यवाही करायी जाय। वादियों ने कहा है कि शिवलिंग की लम्बाई, चौड़ाई व ऊंचाई की मापी आवश्यक है। यह भी कहा है कि मस्जिद की पश्चिमी दीवार के दरवाजे को खोलकर अंदर कमीशन की कार्यवाही करायी जाय। उधर, वजूखाना सील होने के बाद उसमें पल रहीं मछलियों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया।

घर से वजू करके आए ज्यादातर नमाजी

ज्ञानवापी मस्जिद में मंगलवार को ज्यादातर नमाजी अपने घरों से वजू करके नमाज अदा करने पहुंचे। दो स्तरों पर जांच से गुजरने के बाद उन्हें मस्जिद में जाने की अनुमति मिली। वहीं दोपहर में जुहर की नमाज के बाद वजूखाना के पास लगभग 50 की संख्या में जुटे लोगों को वहां तैनात सुरक्षाबलों ने हटाया। मंगलवार दोपहर 12.30 बजे विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार पर टोपी लगाए एक बुजुर्ग और युवक पहुंचे। तलाशी के बाद वे दोनों अंदर चले गए। मस्जिद के गेट पर पहुंचने के बाद उन्हें पुलिस ने फिर रोक दिया। उन्होंने बताया कि नमाज पढ़ने जाना है। वहां दोबारा चेकिंग के बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया। मस्जिद में पहले से तीन लोग मौजूद थे।

जामा मस्जिद विष्णु का मंदिर थी : साक्षी महाराज

देश में इन दिनों सुर्खी बने ज्ञानवापी प्रकरण के बीच भाजपा नेता और सांसद साक्षी महाराज ने जामा मस्जिद पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यमुना किनारे जो जामा मस्जिद है, वहां पहले विष्णु का मंदिर था। खुदाई करने पर वहां से भी देवी देवताओं की मूर्तियां दबी मिलेंगी। खुली चुनौती देते हुए कहा कि यह दावा झूठ निकले तो कड़ी से कड़ी सजा भुगतने को तैयार हैं। मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में रेलवे रोड स्थित भगवान भवन आश्रम पहुंचे यूपी के उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद साक्षी महाराज ने पत्रकारवार्ता में कहा कि ज्ञानवापी मंदिर की असलियत सामने आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]