apnewsbharat

कोडरमा में डीसी आवास के 18 और कोरोना पॉजिटिव मिले

पिछले सप्ताह से जिले में कोरोना के मरीजों में जबर्दस्त इजाफा हुआ है। इससे जिले में तीसरी लहर की आशंका बढ़ गई है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इससे पहले 24 दिसंबर को 22 संक्रमित मिले थे। कोरोना के मामलों में तेजी आने से चिंतित जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से लापरवाही से बचने की सलाह दी है। जिले में इस समय कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है। शनिवार को आरटीपीसीआर जांच में एक, ट्रूनेट से जांच में 10 और रैपिड एंटीजेन किट से जांच में सात पॉजिटिव मरीज पाए गए। तीन मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। आईडीएसपी के जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। जिले में होम आइसोलेशन में 83 और सदर हॉस्पिटल के डीसीएचसी में चार संक्रमित इलाजरत हैं। शनिवार को 125 लोगों की जांच की गई थी।

डीसीएचसी सदर हॉस्पिटल के नोडल पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार के मुताबिक जांच में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोडरमा के डेंटिस्ट और उनकी डॉक्टर पत्नी, डीसी आवास के दो हाउसगार्ड, सदर हॉस्पिटल के एक स्वास्थ्यकर्मी समेत अन्य पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीज जिले के विभिन्न इलाकों के हैं। ज्यादातर मरीज पिछले दिनों शादी समारोह में शामिल हुए थे। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में 18 दिसंबर को 3 मरीज, 19 दिसंबर को 1 मरीज, 20 दिसंबर को 12 मरीज, 21 दिसंबर को 12 मरीज, 22 दिसंबर को 13 मरीज, 23 दिसबंर को 26 मरीज, 24 दिसंबर को 22, 25 दिसंबर को 18 मरीज जांच में मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *