apnewsbharat

मोकतमा में किया गया अभिभावक- शिक्षक गोष्ठी का आयोजन

चतरा। प्रतिनिधि

उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मोकतमा में अभिभावक- शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य एवं 80 की संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति रही। विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार पांडेय ने अभिभावकों को अपना बहुमूल्य समय निकालकर इस बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। विषय प्रवेश करवाते हुए प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार सिन्हा ने विषय वस्तु के विभिन्न बिन्दुओ पर पर चर्चा किया जिसमे विद्यार्थियों की उपस्थिति, उनके गृहकार्य, विद्यालय के विकास, बैंक खाता, पोशाक, स्वअध्ययन, COVID-19 से बचाव एवं वैक्सीनेशन, विद्यालय एवं बच्चों के साफ- सफाई, बच्चों के सर्वांगिण विकाश और अन्य महत्वपूर्ण बातें शामिल थीं। अंत मे अभिभावकों को विद्यालय के विकास में उनके विचार व्यक्त करने के लिए कहा गया। अभिभावकों ने कई महत्वपूर्ण विचार दिए एवं विद्यालय की कार्य व्यवस्था को संतोषप्रद बताया। मौके पर शिक्षक विनोद केशरी, फ़िरोज़ अख्तर, कंचन देवी, राघवेन्द्र कुमार चौधरी, जितेंद्र राम, मिथलेश कुमार , नरेश कुमार, रामाधार प्रसाद, राहुल कुमार, प्रबन्धन समिति अध्यक्ष के प्रतिनिधि संजय कुमार यादव, प्रवीण कुमार एवं कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *