apnewsbharat

January 15, 2025 3:09 pm

भाजपा चतरा जिला कार्यसमिति की बैठक लावालौंग में संपन्न

लावालौंग। प्रतिनिधि
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित जिला कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष शंकर साहु के नेतृत्व में रविवार को संपन्न हुआ। यह बैठक प्रखंड कार्यालय स्थित पंचायत सचिवालय में हुआ। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा नें किया। साथ ही बैठक का संचालन भाजपा महामंत्री डॉ० मृत्युंजय सिंह एवं मिथलेश गुप्ता ने किया। उक्त विषय की जानकारी देते हुए भाजपा मिडिया प्रभारी खगेश्वर साहु नें बताया कि बैठक का शुभारंभ द्वीप प्रजवलित कर एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की तस्वीर पर पुष्पांजली कर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक किशुन कुमार दास, भाजपा नेत्री सह जीप अध्यक्ष ममता देवी समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को मंडल अध्यक्ष शंकर साहू एवं लावालौंग के कार्यक्रताओं नें अंग वस्त्र एवं माला पहना कर स्वागत किया। फिर मुख्य वक्ताओं नें बारी बारी से अपनी बातें रखीं। इस दौरान बूथ कमिटी का गठन कर बूथ मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही मोदी जी की मन की बात को बूथ स्तर तक सुनना और मोदी जी की योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने से संबंधित बातें भी कही गई। सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास नें कहा की आज राज्य सरकार अपनी विफलता को छिपाने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कर रही है। जिसमें मोदी सरकार की योजनाओं को जनता को देकर अपनी नाम कमा रही है। इस बात से कार्यकर्ता क्षेत्र की जनता को रू बरू कराएँ की ये योजना राज्य सरकार की नहीं बल्कि केंद्र सरकार की हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व जिलाध्यक्ष रजनीकांत सिन्हा, नवीन शाह, विनय सिंह, नरेश सिंह, रामबिलास सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सिंह, अक्षयवट पांडे, पूर्व मंडल अध्यक्ष सह जिला विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, पूर्व विधायक प्रत्याशी रामदेव सिंह, उज्ज्वल दास, पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता, भाजपा जिला पदाधिकारी एवं मंडल के कार्यकर्ताओं नें अहम भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]