शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद तमाम सेलेब्रिटीज ने उनका सर्मथन किया। इसके साथ ही एक बार फिर से बॉलीवुड और ड्रग्स कनेक्शन पर चर्चा छिड़ गई। दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के दो बेटे लव, कुश और बेटी सोनाक्षी हैं। शत्रुघ्न का कहना है कि उनकी परवरिश काफी अच्छी हुई है और उन्हें गर्व है कि इस तरह की लत उनके बच्चों को नहीं लगी है।
‘जो कहता हूं वो करता हूं’
एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वह काफी समय से एंटी टोबैको कैम्पेन का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में उनके लिए यह प्रैक्टिस है। शत्रुघ्न सिन्हा ने एनडीटीवी इंडिया से बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या सितारों के लिए यह चुनौती है कि अपने बिजी शेड्यूल से बच्चों को सही दिशा दिखाएं तो अभिनेता ने कहा कि ‘चुनौती हो या ना हो, ऐसा जरूर होना चाहिए। मेरा शुरू से मानना है, मैं जो कहता हूं उसका पालन करता हूं, एंटी टोबैको कैम्पेन करता हूं। मैं हमेशा कहता हूं, ड्रग्स को न कहो और तंबाकू से दूर रहो।
खुद को भाग्यशाली मानते हैं शत्रुघ्न
शत्रुघ्न सिन्हा आगे कहते हैं कि ‘आज मैं इस मामले में भाग्यशाली समझता हूं कि मेरे बच्चे लव-कुश और मेरी बेटी सोनाक्षी, मैं इन बच्चों के बारे में बहुत फक्र से कह सकता हूं कि इनकी परवरिश इतनी अच्छी हुई है कि उनको किसी किस्म की कोई आदत या ऐसे मामले में न उनको कभी सुना है, न देखा है, न पाया है, न वो करते हैं ऐसे कोई हरकत।
पैरेंट्स को समय देने की जरूरत
उन्होंने कहा कि पैरेंट्स को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनके बच्चे अकेले न पडे़ं, गलत संगति में न पड़ें। उन्हें अपने बच्चों के साथ कम से कम एक टाइम का खाना तो खाना ही चाहिए। आर्यन खान के मामले में शत्रुघ्न कहते हैं कि ‘न्याय मिलना चाहिए और आज वही हुआ।’ बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार को आर्यन जेल से रिहा हुए।