apnewsbharat

पर्व त्योहार: धनतेरस को लेकर वाहनों की अग्रिम बुकिंग जोरों पर, जानिए-क्या है ऑफर

धनतेरस को लेकर ऑटोमोबाइल बाजार पूरी तरह से तैयार है। बाजार में लोगों का जुटान भी शुरू हो गया है। कई लोग जहां पहले ही वाहन की एडवांस बुकिंग कर चुके हैं। वही, पिछली बार की तुलना में अधिकतर लोग इस बार गाड़ियों की खरीद के लिए शोरूम पहुंच रहे हैं।

करना पड़ रहा इंतजार

हालांकि इस बार वैश्विक स्तर पर सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण चार पहिया वाहनों के उत्पादन में आई कमी का असर बाजार पर दिख रहा है। बताया जा रहा है कि गाड़ियों की मांग तो बीते साल के मुकाबले अधिक है, लेकिन शोरूम संचालक कम सप्लाई के कारण कई चुनिंदा मॉडलों की गाड़ियों की एडवांस बुकिंग नहीं ले रहे हैं। रांची के कई शोरूम में चुनिंदा मॉडल के लिए लंबी वेटिंग है। तो वहीं कई शोरूम मार्च की बुकिंग का अब तक डिलीवरी नहीं दे पाए हैं।

चार पहिया वाहनों का उत्पादन कम होने के कारण बाजार में गाड़ियों के लिए इंतज़ार करना पड़ रहा है। जहां कई मॉडल्स के लिए ग्राहकों को 1 महीने का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वही कई मॉडल्स ऐसे हैं जिनके लिए तीन महीने की लंबी वेटिंग है।

त्योहार को लेकर बाजार में कई ऑफर

दिवाली तक ऑटो बाजार में रौनक बनी रहती है। कोरोना संक्रमण के कारण लोगों की दिलचस्पी चार पहिया वाहनों में बढ़ी है। त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए हर कंपनी अपने तरफ से एक्सचेंज के साथ कैश डिस्काउंट का आफर दे रही है। इसके साथ ही ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनियां ईजी फाइनेंस और लो ईएमआई की सुविधा भी दे रही है। लगभग सभी कंपनियों ने अक्टूबर के महीने में बड़ा आफर दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *