चतरा: सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में पुलिस-टीएसपीसी नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। चतरा-पलामू बार्डर पर स्थित अनगड़ा जंगल में टीएसपीसी के जोनल कमांडर आक्रमण के दस्ते और पुलिस तथा झारखंड जगुआर के जवानों के साथ मुठभेड़ हुआ है। दोनों ओर से चली सैंकड़ो चक्र गोली के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख टीएसपीसी नक्सली जंगल का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले। जंगल से भारी मात्रा में हथियार की बरामदगी के साथ नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप और मिनी गण फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। जवानों द्वारा जंगल मे मुठभेड़ समाप्ति के बाद से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ में पलामू की मनातू थाना पुलिस की टीम मौजूद थी। फिलहाल घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
Post Views: 3