apnewsbharat

चतरा : सरकारी कर्मियों ने एनपीएस के विरोध में सौपा ज्ञापन

एनएमओपीएस से सम्बंधित सरकारी कर्मियों के द्वारा चतरा जिला इकाई के जिला संयोजक सुनील कुमार की अध्यक्षता में एनपीएस के विरोध में जेएमएम कार्यालय में पुरानी पेंशन बहाली हेतु मुख्यमंत्री के नाम संबोधित करते हुए एक ज्ञापन सौपा गया। सरकारी कर्मियों ने 2004 के बाद से लागू नयी पेंशन योजना से उत्तपन असंतुष्टि को एवं इससे कर्मियों के साथ भविष्य में आने वाली समस्या को ज्ञापन के माध्यम से जेएमएम के जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति को अवगत कराया गया । इस कड़ी में पूर्व में यह निर्णय लिया गया था कि जेएमएम कार्यालय में जा कर जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति को एक विज्ञप्ति सौपी जायेगी एवं सरकार को अपना वादा याद दिलाने की कोशिश की जाएगी। सरकार बनाने से पहले उन्होंने सरकारी कर्मियों के लिए नयी पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात कही थी। जब इस पर अमल करने का समय आया तब बार- बार याद दिलाने के बाद भी इस ओर कोई कदम नही उठाया जा रहा है। चतरा जिला इकाई के जिला संचालक सुनील कुमार ने कहा कि 01 दिसंबर 2004 के उपरांत सरकारी सेवा में योगदान करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए पूर्व से चली आ रही सुनिश्चित पेंशन योजना को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित एक नई पेंशन योजना लागू की गई है। इस योजना में न्यूनतम पेंशन की गारंटी नहीं होने सहित कई गंभीर खामियां हैं, जिसमें सरकारी कर्मचारी तथा अधिकारी सेवानिवृत्त के उपरांत अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं । पेंशन योजना के तहत सरकार के 14% एवं कर्मचारियों का वेतन 10% की राशि एनपीएस खाते में जमा करना पड़ता है। इस राशि पर राज्य सरकार का कोई नियंत्रण नहीं होता। पुरानी पेंशन लागू कर राज्य के लगभग 120000(एक लाख बीस हज़ार) कर्मचारियों के वेतन के 14% की राशि जो कि वर्ष में लगभग 800 करोड़ है उसे बचाया जा सकता है जबकि पेंशन की देनदारी कर्मियों के सेवानिवृत्ति के उपरांत 20 -25 वर्ष बाद ही होगी अर्थात कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न वर्तमान वित्तीय परिस्थिति में पुरानी पेंशन लागू करने का यह सबसे उपयुक्त समय है। राज्य के सभी विभागों के कर्मचारी निरंतर आंदोलनरत हैं जिन्हें वर्तमान सरकार से काफी उम्मीदें थी परंतु सरकार गठन के 2 वर्ष के उपरांत भी इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से राज्य के समस्त सरकारी कर्मी सरकार के रवैए से निराश हैं । इस कार्यक्रम में जेएमएम कार्यालय में प्रत्येक सरकारी विभाग से कर्मी पहुंचे। अपने कार्यालय में जिलाध्यक्ष ने सांत्वना देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री को पत्र के द्वारा एवं स्वयं मिलकर सकारात्मक पहल करेंगे। इन सब के बीच कोरोना गाइड लाइन का पूर्णतः पालन किया।

जेएमएम कार्यालय में जाने से पहले जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में सभी एनपीएस के अंतर्गत आने वाले सरकारी कर्मियों ने उपस्थित होकर आगे की योजना बनाई । यहां अपनी मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस इस कार्यक्रम में चतरा जिला इकाई एनएमओपीएस के जिला संयोजक सुनील कुमार, जिला संरक्षक रमेश कुमार,जिला कोषाध्यक्ष वकील राम जिला उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव,दिलीप कुमार सिन्हा, नरेश कुमार, कुमार चंदन, राघवेन्द्र कुमार चौधरी, मिथलेश कुमार, नवीन कुमार, राजकुमार सिंह,रवि कुमार ,सुदीप मुंडा,संतोष कुमार,रंजीत कुमार,रमेश राम , राजेश कुमार (प्रखंड संयोजक, पथलगड़ा) सहित अन्य सरकारी कर्मचारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *