apnewsbharat

January 15, 2025 2:55 pm

चतरा : लावालौंग भाजपा ने किया अभिनंदन समारोह का आयोजन

लावालौंग। प्रतिनिधि

भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ जिला प्रशिक्षण प्रभारी सह चतरा कॉलेज चतरा के बीएड संभाग के विभागध्यक्ष नंदकिशोर सुलभ जी को हिंदी सलाहकार समिति गृह विभाग राज्य भाषा भारत सरकार के सदस्य बनाये जाने पर उनका चतरा जिला के लावालौंग में भाजपा नें भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। भाजपाइयों नें नंदकिशोर सुलभ को माल्याअर्पण कर भव्य स्वागत किया।अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष शंकर साहू के नेतृत्व में पुराना डाक बंगला लावालौंग में किया गया।शंकर साहू नें कहा कि इस तरह के अभिनंदन समारोह का अवसर हम लोगो को प्राप्त हुआ है जो हमारे लिए सम्मान का विषय है। अखिल भारतीय स्तर पर जहाँ इस समिति में एक सदस्य केरल, दूसरे लक्ष्यद्वीप के हैं वहीं तीसरे सदस्य के रूप में नंदकिशोर सुलभ जी को स्थान दिया गया है।सुलभ जी के मार्गदर्शन से हम कार्यक्रताओं को भी विशेष ऊर्जा मिलेगी।पूर्व मंडल अध्यक्ष सह जिला कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार सिंह नें कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर कार्यकर्ता को मान सम्मान देती है और उनके द्वारा किए गए कार्य को सुद सहित लौटाने का कार्य करती है। जिसके परिणाम स्वरूप आज हम सबके बीच आदरणीय हम लोगों के अभिभावक नंदकिशोर सुलभ सर उपस्थित हैं।अंत में नंदकिशोर सुलभ नें संबोधन कर लोगो को आभार व्यक्त किया और कहा की मैं आपलोगो का अभिनंदन पाकर धन्य हो गया। आप सबों से एवं लावालौंग की धरती से मेरा दिल का रिश्ता रहा है जो मुझे खींचकर आप सबों के बीच लाया है।मौके पर महामंत्री चुरामन साहू,मंडल उपाध्यक्ष सतीश साहू,जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि पवन सिंह, भाजयुमो अध्यक्ष विवेक केशरी, एससी मोर्चा अध्यक्ष विरोधी गंझु, किशान मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायन प्रजापति,पंचायत संयोजक सोभनाथ यादव,पुरण साहू,पिंटू यादव,जितेंद्र ठाकुर, रंजीत किशरी,अरविंद कस्यप, बैजनाथ साहू,महेंद्र साहू,चंदन कुमार,अनिल सिंह,दिलीप साहू, विकास सोनी,मनिनाथ गंझु समेत अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]