लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड के हेड़ुम पंचायत स्थित रामनगर चौक के समीप खेल मैदान में शनिवार को रामदेव मेमोरियल फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन राजद के प्रदेश महासचिव दिपक साहु ने फिता काटकर किया। इस दौरान उनके साथ सिमरिया एसडीओ सुधिर कुमार दास, बीडीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी विवेक कुमार और जिला परिषद उम्मिद्वार छठु सिंह भोक्ता भी उपस्थित थे।

उद्घाटन के पुर्व सभी ने एक स्वर में जन गण मन राष्ट्रीय गान गाए। इसके बाद टुर्नामेंट शुरू कर दिया गया। इस दौरान उद्घाटन मैच किसान क्लब एवं मजदूर कल्ब के बिच खेला गया। जिसमें मजदूर क्लब एक गोल से विजई रहा। मैच के व्यवस्थापक छठु पाहन ने बताया की इस टुर्नामेंट में चतरा जिले के साथ-साथ अन्य जिलों के पचास से अधिक टीमें भाग ले रहीं हैं। मैच को सफल बनाने में रामजतन गंझु, कैलाश यादव, कैलाश भारती, नारायण राम, रामजतन तुरी, लालु यादव गुल्ली सिंह भोक्ता, कामख्या सिंह भोक्ता और शुकुल सिंह भोक्ता के साथ साथ सुपर इलेवन क्लब और नवयुवक संघ हेड़ुम के सदस्यों ने अहम भुमिका निभाई।