नवीन कुमार पाण्डेय
चतरा :- चतरा शहर के भगवानदास मोहल्ले में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित इस संगठन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सुबोध सिंघानिया ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुंचाने पर बल देते हुए कहा कि बिचौलियावाद को जड़ से समाप्त करना एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक इसका लाभ पहुंचाना ही इसका मूल उद्देश्य है। वही संगठन के चतरा जिलाध्यक्ष राजकुमार राम ने भी हर घर तक इस योजना का लाभ पहुंचाने तथा इसके लिए चतरा के उपायुक्त से मिलकर तथा ग्राम प्रधान (मुखिया) के साथ बैठक कर योजना का समुचित लाभ जरूरतमंद लोगों को दिलाने की बात कही। मौके पर उपस्थित महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शारदा देवी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह पिछले दस वर्षों से गरीबों को हक और अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना कार्यालय के माध्यम से जो भी व्यक्ति योजना के लाभ से अबतक वंचित रहे है, वैसे गरीब ,लाचार लोगों तक इसका लाभ पहुंचना चाहिए। गरीबों को सही शिक्षा से लेकर आवास योजना का लाभ दिलाने के लिये ही यह संगठन कार्य करेगा। लोगों में जागरूकता लाने से लेकर उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। मौके पर झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष जयकुमार तथा जिला संगठन मंत्री राजेश कुमार, शिवकुमार भारती, जय राम भारती, राम बुझावन रजक, मीना देवी, रूपा देवी तथा रविंद्र पासवान सहित दर्जनों महिला-पुरुष इस मौके पर उपस्थित थे ।