apnewsbharat

November 15, 2024 9:59 am

बांझाबहेर नदी मे दो वर्ष का बच्चा बहा,हुआ लापता

चतरा। प्रतापपुर जोरी मुख्य पथ स्थित बांझाबहेर नदी मे बुधवार संध्या मोटरसाइकिल पार करने के दौरान मोटरसाइकिल से बच्चे को गिरने स दो वर्ष का बच्चा नदी मे बह गया। ग्रामीणो के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन बच्चा का अबतक कोई पता नही लग पाया है। नदी की धारा मे बहने वाला बच्चा की पहचान प्रतापपुर निवासी अशोक कुमार गुप्ता के दो वर्षीय नाती सुर्यांस बताया जा रहा है। मोटरसाईकिल चालक अशोक कुमार के दमाद प्रदीप कुमार गुप्ता व बेटी सोनु कुमारी बारियातु पलामु से प्रतापपुर अपना ससुराल अपने दो बेटो के साथ आ रहा था। बुधवार देर शाम बांझाबहेर नदी में बने डायवर्सन पार कर रहा था। इसी दौरान मोटरसाईकिल चालक का नियंत्रण नदी मे तेज पानी के धारा से नियंत्रण खो गया। जिससे दोनो बच्चे नदी की धारा मे गिरकर बहने लगा। जिसमे एक छ: माह के बच्चे को नदी पर स्थित लोगो के द्वारा बहने से बचा लिया गया। इस संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियो ने बताया कि मोटरसाईकिल चालक संध्या में मोटरसाईकिल से बांझाबहेर नदी स्थित बनी पक्का डाईवर्सन पार कर रहा था। मुसलाधार बारिस होने से बांझाबहेर नदी मे पानी का तेजबहाव था। जब चालक मोटरसाईकिल पार कर रहा था तब नदी के धारा से मोटरसाईकिल चालक का नियंत्रण खो गया। इसी बीच मोटरसाईकिल पर बैठे दोनो बच्चा गिर गया। नदी के पास लोग नदी के पानी की धारा कम होने के आस मे जमा लोगो ने जब बच्चे को गिरते देखा तो दौडकर पानी मे कूद कर एक बच्चे को पकडने मे सफल हुये। लेकिन दूसरा बच्चा पानी की तेज धारा मे बह गया। बच्चा प्रतापपुर निवासी भाजपा नेता अशोक कुमार गुप्ता के दो वर्षीय नाती बताया जा रहा है। बता दे कि बांझाबहेर नदी मे स्थित पुल 12 अगस्त 2018 को भारी बर्षा से पुल टुटकर क्षतिग्रस्त हो गया था। तब से प्रतापपुर व जोरी पथ से लोगो का आवागमन नदी के सहारे से किया जाता रहा है। चतरा निवर्तान डीसी के प्रयास से पक्का डायवर्सन बनवाया गया। वर्ष 2020-21 मे मंत्री सत्यानन्द भोक्ता के प्रयास से इस नदी पर पुल बनाने की निंव रखा गया। पुल निर्माणाधीन है। पुल को संबेदक के द्वारा बनाने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन अबतक पुरी तरह से तैयार नही किया जा चुका है। बता दे कि पूर्व में बांझाबहेर नदी मे सकारपियो,प्रतापपुर रांची बस सिहंबाहिनी सहित कई अऩ्य मोटरसाईकिल चालक व राहगीरो को भी बांझाबहेर नदी मे बहते बहते बचाया गया है। बच्चे को नदी मे बहने की सूचना पाकर प्रतापपुर सहित आस पास के लोगो के द्वारा अभी भी खोज बीन जारी है। प्रतापपुर बीडीओ मूरली यादव, सीओ जुल्फिकार अंसारी, पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन,थाना प्रभारी नईम अंसारी,समाजसेवी भोला प्रसाद, दर्जनो भाजपा व राजद कार्यकर्ताओ की घटना स्थल पर हुजूम लगा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक बच्चे को बरामद नही किया जा सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[espro-slider id=28419]