लावालौंग : प्रखंड क्षेत्र के लावालौंग पंचायत स्थित बान्दू गांव के खेल मैदान में युवा जागृति क्लब बान्दू के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के प्रदेश सचिव सह जिला कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व मुखिया संजय कुमार सिंह उपस्थित थे। उक्त विषय की जानकारी देते हुए बब्लू ठाकुर नें बताया कि प्रतियोगिता के दौरान फुटबॉल मैच,क्विज प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता एवं घड़ाफोड़ प्रतियोगिता करवाया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कप एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों नें कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। आज के युवा पीढ़ी के साथ-साथ बच्चे भी मोबाइल की दुनिया में मशगूल होकर अपनी आभा को बर्बाद कर रहे हैं। अतः हमें ऐसे लोगों को भी घर के बाहर खेले जाने वाले खेलों के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता है। एक समय था जब खेल के क्षेत्र में लावालौंग प्रखंड का पूरे राज्य में नाम रहा था। हमारी हार्दिक इच्छा है कि आज के एवं आने वाले युवा पीढ़ी इस धूमिल होते नाम को तरोताजा रखने का कार्य करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया उम्मीदवार प्रतिमा देवी, समाज सेवी होरील साहू पूर्व पंचायत समिति सदस्य उगन साहू, कुंवर साहू, डेगन साहू, चुरामन साहू, प्रदीप साहू, विजय साहू, उमेश साहू, सुरेंद्र साहू, उदय साहू, पप्पू साहू, अरविंद साहू, रंजीत साहू, चंदन साहू, संजय साहू, रामलखन साहू समेत अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।