पुलिस के जवानों की हत्या कर पेट में लैंडमाइंस लगाने का मास्टरमाइंड आजाद चतरा, लातेहार, गया और औरगाबाद जिला के 45 से ज्यादा कांडो में था वांटेड
विशेष संवाददाता
चतरा। 30 पुलिसकर्मियों की हत्या और चतरा, लातेहार गया और औरगाबाद जिला के 45 से ज्यादा कांडो में वांटेड 15 लाख के ईनामी नक्सली आजाद को चतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली रमेश गंझू उर्फ अंकित जी उर्फ आजाद जी उर्फ हरिकेश जी प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का रिजनल कमिटी का सदस्य है। चतरा, लातेहार, पलामू, गया और औरंगाबाद समेत झारखंड-बिहार के आधा दर्जन जिलों की पुलिस को आजाद की वर्षों से तलाश थी। आजाद पुलिस के जवानों की हत्या कर पेट मे लैंडमाइंस लगाने का भी मास्टरमाइंड रहा है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे लावालौंग थाना क्षेत्र के बरवाडीह जंगल से गिरफ्तार किया है। एसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि आजाद पार्टी संगठन के विस्तार हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने और पार्टी का प्रचार प्रसार कर संगठन में शामिल करने के लिये लावलौंग और चतरा क्षेत्र मे सक्रिय है एवं अफीम माफियाओ एवं अन्य लोगो को डरा धमका कर लेवी के लिए पैसा वसूली का कार्य कर रहा है। यह जानकारी गुरुवार को डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। डीआईजी ने बताया कि चतरा एसपी राकेश रंजन को सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सली आजाद लावालौंग थाना क्षेत्र के बरवाडीह जंगल में विचरण कर रहा है। उक्त सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम में पुअनि सचिन कुमार दास, गोविंद कुमार, लावालौंग थाना प्रभारी विवेक कुमार, कुंदा थाना प्रभारी बंटी यादव, मुकेश कुमार और रामदेव वर्मा को शामिल किया गया। टीम के सदस्यों ने बुधवार की देर रात लावालौंग थाना क्षेत्र के बरवाडीह जंगल में छापेमारी अभियान चलाकर नक्सली आजाद को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि खूंखार नक्सली आजाद की गिरफ्तारी चतरा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। सरकार ने इसके विरूद्ध 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। यह राशि अभियान में शामिल पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के बीच वितरित किया जाएगा। टीम ने गिरफ्तार उग्रवादी के पास से लेवी का डेढ़ लाख रुपया भी बरामद किया। डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली आजाद पिछले छह माह से नक्सली गतिविधि कम कर अफीम तस्करी में जुटा हुआ था। अफीम तस्करों से सांठगांठ कर वह अफीम खरीद बिक्री कर रहा था। उसके पास से गिरफ्तारी के समय डेढ़ लाख रुपए नगद भी बरामद किया गया है। डीआईजी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा।