लावालौंग। प्रतिनिधि
प्रखंड क्षेत्र स्थित हेडुम पंचायत के कल्याणपुर चौक के समीप फुटबॉल ग्राउंड में रामदेव मेमोरियल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 28 अगस्त से किया जाएगा। जानकारी के अनुसार यह आयोजन प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में किया जाता है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन लोकप्रिय विधायक चतरा विधानसभा सह श्रम नियोजन सह कौशल विकास मंत्री झारखंड सरकार सत्यानंद भोक्ता के द्वारा किया जाएगा। साथ ही उनके साथ लावालौंग जिला परिषद क्षेत्र के भावी उम्मीदवार छठु सिंह भोक्ता भी उपस्थित रहेंगे। बातचीत के क्रम में टूर्नामेंट के अध्यक्ष छठु पाहन ने बताया कि इस टूर्नामेंट में 50 से अधिक की में भाग लेंगी। इसमें विजेता और उपविजेता को बड़े सील्ड के साथ नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा। वहीं गुली सिंह भोक्ता ने कहा कि इस टूर्नामेंट के आयोजन से प्रखंड क्षेत्र में खेल के विकास को बल मिला है। हमें उम्मीद है कि, आने वाले समय में यहां से भी कई खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतिनिधित्व करेंगे।