apnewsbharat

दस किंवटल डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

चतरा। एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी और लावालौग थाना प्रभारी विवेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार को लावालौंग थाना के काशीमहुआ से डोडा लदा हुआ टाटा एलपी909ट्रक को पकड़ा। पुलिस की तत्परता के कारण चालक सहित तस्कर को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। ट्रक में 59 प्लास्टिक के बोरे में बंद कुल 1081.4 किलो ग्राम अवैध डोडा, एक मोबाइल को बरामद किया। गिरफ्तार व्यक्ति वंशी लाल साकिन बाकेरक्षणी थाना लूनी जिला जोधपर राजस्थान एवं रिंकू कुमार यादव ग्राम तितलंगा थाना पिपराटांड़ जिला पलामू वर्तमान पता साकिन कलगी थाना लावालौंग शामिल है। इस बाबत लावालौग थाना कांड संख्या 46/21 के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। इस संबंध में एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजस्थान नंबर के गाड़ी सेअवैध डोडा की तस्करीकरने वाले हैं। मेरे नेतृत्व में छापामारीटीम का गठन किया गया। छापामारी टीम में लावालोंग थाना प्रभारी विवेक कुमार, हवलदार कृष्ण लाल हाजरा, आरक्षी पंकज कुमार, पंकज कुमार ,चरकु कुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *