- Poco M2 Reloaded
POCO ने अप्रैल के महीने में अपना एक मोबाइल लांच किया था जिसका नाम था (POCO M2 Reloaded)। इस कंपनी ने 21 अप्रैल 2021 को इस फोन को इंडियन मार्केट के अंदर लांच किया था। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस फोन के बहुत ही बेहतरीन फीचर्स आपको सिर्फ 10000 के अंदर देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं इस फोन के बेहतरीन फीचर्स और इसका दाम
इस फोन के अंदर आपको 6.53-inch की एक HD डिस्पले देखने को मिलती है जो (1080*2340) पिक्सल्स के साथ आती है। फोन में आपको क्वॉड कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, फोन के अंदर आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलेगा। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ देखने को मिलता है। इस मोबाइल के अंदर 5000mAh की एक बड़ी बैटरी है। यह एक 4G फोन है और इसके अंदर आपको एंड्रॉयड 10 का ओएस (OS- Android10)देखने को मिलेगा। फोन का वजन 198 ग्राम है। साथ ही साथ अगर बात करें इस फोन की कीमत की तो भारत के अंदर यह फोन आपको ₹9,499 में देखने को मिलता है, जो की 10000 के अंदर एक बोहोत ही बेहतरीन फोन है।
- Micromax In 1
Micromax ने काफी समय बाद अपना एक स्मार्टफोन 19 मार्च 2021 को भारत में लॉन्च किया था जिसका नाम था (Micromax In 1) माइक्रोमैक्स की खुद में ही एक सबसे बड़ी खूबी है कि वह एक इंडियन ब्रांड है। लोग फोन खरीदने से पहले ये जरूर देखते हैं कि इंडियन ब्रांड है या नहीं तो अगर आप एक इंडियन फोन की तलाश में है जो इंडिया में ही बना हुआ हो इंडियन ब्रांड ने उसको बनाया हो तो आप माइक्रोमैक्स का यह (Micromax In 1) फोन ले सकते हैं। इस फोन की एक और खासियत है कि 10000 के अंदर अंदर कंपनी ने हमें बहुत अच्छे अच्छे फीचर्स इस फोन के अंदर दिए हैं।
फोन में आपको 48 मेगापिक्सल का एक ट्रिपल रेयर कैमरा देखने को मिलेगा। फोन का फ्रंट कैमरा 8MP का है होगा। फोन के अंदर आपको एक 6.67inch की Full HD+ LCD Dilplay देखने को मिलती है, जिसके अंदर 2400*1080 पिक्सल्स होते है। फोन में 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज होगी। इस का एक और वैरीअंट आपको देखने को मिलेगा जो कि 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ है लेकिन उसकी कीमत 10000 से ऊपर की होगी। फोन के अंदर आपको 5000mAh की एक लिथियम पॉलीमर बैटरी देखने को मिलेगी जो कि 18W के फास्ट चार्जर के साथ आती है। इस फोन में आपको mediatek gelio G80 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा जो कि एक मिड रेंज प्रोसेसर है। फोन के अंदर 195 ग्राम वजन है और भारत के अंदर फोन की कीमत ₹9,999 है ।
- Realme C25s
Realme C25s ने कुछ दिन पहले यानी कि 8 जून 2021 को अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसका नाम था रियलमी (Realme) C25s. यह स्मार्टफोन रियलमी C25 की तरह ही है पर इसके फीचर्स उससे थोड़े से अच्छे और अलग है। इस स्मार्टफोन को भारत में काफी अच्छा माना जा रहा है क्योंकि 10000 के अंदर ऐसे बहुत कम स्मार्टफोन इंडिया में देखे जाते हैं। इस फोन के अंदर एक 6.50inch की डिस्प्ले है (720*1600) के रेजोल्यूशन के साथ आती है।
फोन के अंदर हमे (Helio G85) का प्रोसेसर देखने को मिलता है, जिसकी वजह से इस फोन की परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन देखी जा रही है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। 4GB RAM और 64GB ROM इस फोन के अंदर होगी। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 11 (Android 11)पर निर्धारित है। भारत के अंदर इस फोन की कीमत ₹9,999 है।
4.Realme Narzo 30A
(Realme Narzo 30A) इस फोन को भारत में 24 फरवरी 2021 को लांच किया गया था। 10,000 के अंदर आने वाला यह एक बहुत ही बेहतरीन फोन माना गया था। इस फोन में मीडिया टेक हीलियो G85 (MediaTekHelioG85)का प्रोसेसर दिया गया है।
फोन के अंदर 4GB RAM और 64GB स्टोरेज भी है। फोन में आपको बैक में दो कैमरे देखने को मिलेंगे एक 13 मेगापिक्सल का और एक 2 मेगापिक्सल का, वहीं पर फ्रंट में एक कैमरा है जो कि 8 मेगापिक्सल का है। फोन के अंदर 6000mAh की एक बड़ी बैटरी भी दी गई है। इस फोन का वजन लगभग 190 ग्राम के आसपास है साथ ही साथ फोन में 6.5inch की HD+ Display दी गई है। रियलमी की तरफ से आने वाला यह फोन बहुत ही बेहतरीन माना गया है।
5.Infinix Hot 10S
Infinix ने 20 मई 2021 को अपना एक हैंडसेट मार्केट में लांच किया था, जिसका नाम था इंफिनिक्स हॉट 10s (Infinix Hot 10S). 10000 की रेंज के अंदर आने वाला यह एक बेहतरीन फोन कहलाया गया। स्मार्टफोन में मीडिया टेक हीलियो g85 (MediaTekHelioG85 )का प्रोसेसर डाला गया है, साथ ही साथ 6.2inch की एक HD+ Resolution वाली डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही साथ फोन में आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिलेगा। फोन के अंदर दो वेरिएंट आते है एक 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ और दूसरा 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ।
इस फोन में आपको दो बैक कैमरा देखने को मिलेंगे एक 48 मेगापिक्सल का और एक 2 मेगापिक्सल का। फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन के अंदर 6000mAh की एक बड़ी बैटरी के साथ-साथ वॉटर ड्रॉप नोच (Water Drop-Notch)भी अवेलेबल है। इंफिनिक्स की तरफ से आने वाला यह फोन एक नया और बेहतरीन फोन है।
आप लोग हमसे फेसबुक ट्विटर और यूट्यूब पर भी जुड़ सकते हैं उसके लिए हमारे सोशल मीडिया आइकन पर क्लिक करें।